मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) विधानसभा चुनाव के लिए मांडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रामलाल जाट आगामी चार नवम्बर को मांडल निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे। जाट ने आज यहां तालाब की पाल पर आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में यह जानकारी दी। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ शुरू हुई कांग्रेस की बैठक में निवर्तमान राजस्व मंत्री और क्षेत्र के विधायक जाट ने मांडल, करेड़ा व सुवाणा पंचायत समितियों से आये कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपने द्वारा पांच साल के कार्यकाल में कराये गए विकास कार्यों की जानकारी दी और आव्हान किया कि कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जन सम्पर्क कर वोट मांगें। उन्होंने विपक्षी दल द्वारा फैलाये जा रहे भ्रामक दुष्प्रचार से भी आमजन को सावचेत करने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं को दी। बैठक में शामिल मांडल ग्राम पंचायत की उपसरपंच सीमा माली सहित अनेक युवाओं ने जाट की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिनका उन्होंने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मांडल पंचायत समिति के प्रधान शंकरलाल कुमावत, मांडल सुवाणा ब्लॉक अध्यक्ष विकास सुवालका, सुवाणा पं. स. के पूर्व प्रधान भंवरलाल गर्ग, जिला परिषद सदस्य भंवरलाल गाडरी, प्रधान शंकर लाल कुमावत उप प्रधान श्यामलाल गुर्जर, केरिया ग्राम पंचायत के सरपंच मानवेन्द्र सिंह, श्यामलाल पुरोहित, संजय सिरोठा, सुशील चपलोत, सत्यनारायण कुमावत, हरदेव जाट पूर्व सरपंच धुवाला, सहित सभी वक्ताओं ने रामलाल जाट को क्षेत्र के विकास पुरुष की संज्ञा दी और कहा जितने विकास कार्य इन पांच सालों में हुए उतने कार्य पहले किसी विधायक के कार्यकाल में नहीं हुए।